---Advertisement---

सरायकेला:इच्छापुर मौसी बाड़ी में महाप्रभु जगन्नाथ मां सुभद्रा और भाई बलभद्र की आरती और भोग चढ़ावा जारी

On: July 3, 2025 11:03 AM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां:श्री श्री जगन्नाथ प्रभु, माता शुभद्रा और भाई बलभद्र जी का इच्छापुर मौसी बाड़ी दुर्गा मंदिर में हर दिन सुबह दोपहर और शाम के समय दैनिक आरती और भोग प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। भक्तों और श्री श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा समिति के सदस्य दुवारा और 1 जुलाई को माता लक्ष्मी जी की हेरा पंचमी के दिन मंगलवार को शाम 7:00 बजे रेलवे में कॉलोनी शिव राम दुर्गा मंदिर से पूजा पाठ करके पालकी यात्रा निकली गई थी। पूर्ण कीर्तन भजन गाना करते हुए शिव मंदिर रेलवे कॉलोनी से रोड नंबर-4 से जो इच्छापुर मोसी बड़ी दुर्गा मंदिर गई और वापस आ गई घूम के।


इस पालकी यात्रा में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर रथ यात्रा के सदस्य शामिल हुए श्री संजीत महतो, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार , कृष्ण प्रसाद, जेपी शर्मा,राजू मुखी, रामाशंकर, पुनित राव , अभिलाष ,संतोष बेहरा,भोला प्रसाद,विवेक, राजू कुमार, मथुरा यादव, राहुल, हितेश, शिव चरण, शंकर, शुभंकर, सुबरतो, वीर और भोजपुरी कीर्तन मंडली आदि सदस्य समिल हुये l

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now