---Advertisement---

महाशिवरात्रि: टांगीनाथ धाम समिति की बैठक, विधि-व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

On: February 18, 2024 2:03 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

डुमरी:- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर टांगीनाथ धाम विकास समिति की बैठक संजय साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से शिवरात्रि मेला के विधि व्यवस्था को लेकर बैठक पर चर्चा हुई। जहां पार्किंग, जल, बिजली व्यवस्था के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह का किसी भी परेशानियों ना साथ ही समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए स्नान कक्ष एवम वस्त्र बदलने की व्यवस्था मुखी रूप से की जायगी। बुजुर्ग व विकलांग लोगों के लिए मुख्य द्वार से मंदिर तक लाने और ले जाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था के साथ ही वाहन के लिए समिति की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। आगे समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि मुख्य मंदिर के अंदर और परिसर में अगरबती नहीं जलाना है। सिर्फ धूप बत्ती एवम दीपक जलाना है। समिति ने पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा है कि पूजा में हमारे हिन्दू संस्कृति से जुड़ा वस्त्र ही पहन कर मंदिर आएं। अश्लील कपड़े ना पहनें। आगामी बैठक, धाम परिसर में 25 फरवरी को समय 2 बजे रखा गया है। उस बैठक में सभी हिंदू सनातनियों एवम् मेला लगाने वाले दुकानदारों से आग्रह है कि भारी से भारी संख्या में उपस्थित हों। मौके पर गोविंद खेरवार, अरबिंद सिंह, बीरेंद्र जयसवाल, रामकृपा बैगा, राजेश केशरी, चंद्र मोहन केशरी, उमेश ताम्रकार, रामावतार कुमार, नितिश केशरी, आदित्य गुप्ता, अजीत जायसवाल, बीरू नायक, राजदेव यादव, राहुल बैगा, हिरन साय बैगा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड: अनियंत्रित बोलेरो ने पिकनिक मना रहे लोगों को रौंदा, 10 घायल; गुस्साई भीड़ ने फूंक दी गाड़ी

मनरेगा को पुनः बहाल करने के लिए जिला कांग्रेस का अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष धरना व उपवास कार्यक्रम आयोजित

युवा कांग्रेसियों में जोश फूंकने पहुंची यूथ कांग्रेस झारखंड प्रभारी नवनीत कौर,बोली पंजाब से..!

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह