सिल्ली :- मुरी सिल्ली एवं आस पास के पुजा पंडालों में मंगलवार को महाष्टमी की पूजा अर्चना पुरोहित के द्वारा किया गया। वहीं महिलाएं सुबह स्नान करके उपवास रखकर पंडालों में माता दुर्गा की पूजा अर्चना की साथ ही साथ माता से सुख समृद्धि की कामना किया।

बताते चले की आदि दुर्गा मंदिर सिल्ली,छोटा मुरी वैष्णवी समिति, बडा मुरी जन जागरण समिति, ए टाइप एवं बी टाइप दुर्गा पूजा समिति,

लगाम पुजा समिति, सिल्ली राधिका मैदान पूजा समिति

आदि जगहों पर माता का भाव रूप से पंडाल एवं मूर्ति रखा गया है मंगलवार को नवमी 2 .05 मिनट पर लगा एवं बुधवार 2 .35 मिनट पर नवमी खत्म हो जाएगी और दसवीं प्रवेश करेगी। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पुजा पंडालों में देखी जा रही है। प्रशासन के द्वारा क्षेत्रों में गस्ती करते हुए हर एक पंडाल पर पैनी नजर रखी जा रही है।








