---Advertisement---

सिसई: रणजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महावीर जयंती

On: April 10, 2025 4:19 PM
---Advertisement---

मदन साहु


सिसई (गुमला): वृहस्पतिवार को रणजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा सिसई में महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें विद्यालय के भैया / बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र वर्मा ने आचार्यों तथा बाल भारती- कन्या भारती के अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन करते हुए महावीर स्वामी की स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी के संकल्प,दृढ़ इच्छाशक्ति तथा मानसिक शांति का ही परिणाम था कि उन्होंने समाज में हो रहे तीव्र आर्थिक परिवर्तन के बीच  लोगों को शांत रहना सिखाया। सत्य अहिंसा और शांति के साथ विश्व को जीना सिखाया। इसी तरह अगर ठान लें तो हमारे विद्यार्थी  भी हर एक लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

कार्यक्रम में कक्षा दशम के भैया सुमन तथा बहन श्रेया,कक्षा नवम से बहन कात्यायनी, कक्षा अष्टम व अन्य कक्षाएं सप्तम एवं षष्ठी से अनेक भैया बहनों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम के भैया गौरव ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जयंती प्रमुख मृत्यंजय कुमार मिश्र ने भगवान महावीर की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज में हो रहे तीव्र आर्थिक परिवर्तन के कारण हो रहे अव्यवस्थाओं के कारण महावीर स्वामी का उदय उस काल में अत्यंत ही आवश्यक था। आचार्य ने सभी भैया बहनों की सभ्य उपस्थिति तथा कौशल्या कुमारी की वैचारिक उद्बोधन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now