---Advertisement---

रांची में टीम इंडिया का माही-स्टाइल वेलकम: MS धोनी ने दी डिनर पार्टी, कोहली को खुद छोड़ा होटल; देखें वीडियो

On: November 28, 2025 10:49 AM
---Advertisement---

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गुरुवार रात रांची में पूर्व कप्तान एमएस धोनी से उनके घर पर मुलाकात की। दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए रांची पहुंचे हुए हैं, जहां 30 नवंबर 2025 को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा।

धोनी ने भेजी अपनी खास रेंज रोवर, कोहली को खुद छोड़ने पहुंचे होटल

रांची पहुंचते ही धोनी ने विराट कोहली को अपने फार्महाउस पर डिनर के लिए इनवाइट किया था। इसके लिए धोनी ने अपनी लग्जरी रेंज रोवर एसयूवी कोहली को लाने के लिए भेजी। जब कोहली धोनी के घर के पास पहुंचे तो फैंस और मीडिया की भारी भीड़ जमा हो गई और सभी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

लेकिन सबसे खास पल तब देखने को मिला जब मुलाकात के बाद धोनी खुद कार चलाकर कोहली को टीम होटल छोड़ने पहुंचे। कार की फ्रंट सीट पर कोहली बैठे थे और दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। फैंस इसे “माहीराट रीयूनियन” बताते हुए खुशी जता रहे हैं।


वनडे सीरीज में दमदार वापसी को तैयार विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में शुरुआती दो मैचों में खाता न खोल पाने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे विराट कोहली ने तीसरे वनडे में शानदार वापसी की। रोहित शर्मा के साथ उनकी मैच विनिंग साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। अब कोहली का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वह 2027 वनडे विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह मजबूत बनाए रख सकें।

शुभमन गिल नहीं, केएल राहुल संभालेंगे कप्तानी

भारत इस वनडे सीरीज में अपने नियमित कप्तान शुभमन गिल के बिना उतरेगा। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 2026–27 चक्र की तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now