रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गुरुवार रात रांची में पूर्व कप्तान एमएस धोनी से उनके घर पर मुलाकात की। दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए रांची पहुंचे हुए हैं, जहां 30 नवंबर 2025 को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा।
धोनी ने भेजी अपनी खास रेंज रोवर, कोहली को खुद छोड़ने पहुंचे होटल
रांची पहुंचते ही धोनी ने विराट कोहली को अपने फार्महाउस पर डिनर के लिए इनवाइट किया था। इसके लिए धोनी ने अपनी लग्जरी रेंज रोवर एसयूवी कोहली को लाने के लिए भेजी। जब कोहली धोनी के घर के पास पहुंचे तो फैंस और मीडिया की भारी भीड़ जमा हो गई और सभी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
लेकिन सबसे खास पल तब देखने को मिला जब मुलाकात के बाद धोनी खुद कार चलाकर कोहली को टीम होटल छोड़ने पहुंचे। कार की फ्रंट सीट पर कोहली बैठे थे और दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। फैंस इसे “माहीराट रीयूनियन” बताते हुए खुशी जता रहे हैं।
वनडे सीरीज में दमदार वापसी को तैयार विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में शुरुआती दो मैचों में खाता न खोल पाने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे विराट कोहली ने तीसरे वनडे में शानदार वापसी की। रोहित शर्मा के साथ उनकी मैच विनिंग साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। अब कोहली का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वह 2027 वनडे विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह मजबूत बनाए रख सकें।
शुभमन गिल नहीं, केएल राहुल संभालेंगे कप्तानी
भारत इस वनडे सीरीज में अपने नियमित कप्तान शुभमन गिल के बिना उतरेगा। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 2026–27 चक्र की तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है।













