---Advertisement---

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

On: January 7, 2026 10:30 AM
---Advertisement---

रांची: देश की अग्रणी खेल उपयोगी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को अपनी नई प्रीमियम खेल उपयोगी वाहन एक्सयूवी 7एक्सओ को बाजार में उतारा। 13.66 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली यह गाड़ी तकनीक, आराम और सुरक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने का दावा करती है। यह मॉडल कंपनी की लोकप्रिय एक्सयूवी 700 की विरासत को आगे बढ़ाता है, जिसे अब तक 3 लाख से अधिक ग्राहक मिल चुके हैं।
एक्सयूवी 7एक्सओ में पांच श्रेणी-प्रथम खूबियां दी गई हैं। यह दुनिया की पहली गाड़ी है, जिसमें डेविंची सस्पेंशन प्रणाली दी गई है। इसके साथ ही यह भारत की पहली आंतरिक दहन इंजन आधारित गाड़ी है, जिसमें सभी मॉडलों में कोस्ट-टू-कोस्ट तीन स्क्रीन, सॉफ्टवेयर आधारित वाहन प्रणाली, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का संयुक्त अनुभव तथा गतिशील दृश्यांकन के साथ स्तर-2 उन्नत चालक सहायता प्रणाली उपलब्ध है।
इस वाहन की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी। एएक्स7, एएक्स7टी और एएक्स7एल मॉडलों की डिलीवरी 14 जनवरी से, जबकि एएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 मॉडलों की डिलीवरी अप्रैल 2026 से की जाएगी। इसकी कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू होकर शीर्ष मॉडल एएक्स7एल ऑल-व्हील ड्राइव डीज़ल के लिए 24.11 लाख रूपये तक जाती है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन व्यवसाय अध्यक्ष आर. वेलुसामी ने कहा कि एक्सयूवी 7एक्सओ कंपनी की उस सोच को दर्शाती है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक को आम ग्राहकों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि डेविंची सस्पेंशन, नया एड्रेनॉक्स प्लस डिजिटल मंच और उन्नत सुरक्षा प्रणालियां मिलकर इसे ज्यादा आरामदायक और भरोसेमंद बनाती हैं।
कंपनी के मुख्य डिज़ाइन एवं रचनात्मक अधिकारी प्रताप बोस ने कहा कि इस वाहन का स्वरूप महिंद्रा की पारंपरिक खेल उपयोगी वाहन पहचान को आधुनिक और प्रीमियम अंदाज़ में प्रस्तुत करता है, जबकि केबिन में दिया गया अत्याधुनिक दृश्य और ध्वनि अनुभव यात्रियों को विशिष्ट एहसास कराता है।
वहीं, वाहन प्रभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नलिनिकांत गोल्लागुंटा ने कहा कि एक्सयूवी 700 के बाद एक्सयूवी 7एक्सओ भारतीय खेल उपयोगी वाहन बाजार में महिंद्रा की अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now