ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव पुलिस ने नाबालिग लड़की को गुजरात राज्य के सूरत शहर से बरामद कर लिया है. जबकि दूसरे समुदाय के युवक बिशनपुरा थाना के पत्तीहारी गांव निवासी महमूद आलम को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

प्राप्त समाचार के अनुसार मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरहे पंचायत क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिक युवती रजनी कुमारी (काल्पनिक नाम) को बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी महमूद आलम 9 दिसंबर 2024 के रात्रि में भगा ले गया था. जिसको लेकर युवती की मां द्वारा 10 दिसंबर 2024 को थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था. उक्त आवेदन के आधार पर मझिआंव पुलिस के द्वारा केस कांड संख्या 121 / 24 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

वहीं इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की मां के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए पुलिस निरंतर खोजबीन में जुटी रही और अंततः गुजरात के सूरत से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस केस के अभियुक्त महमूद आलम को टेक्निकल सेल के माध्यम से गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया.इसके साथ-साथ नाबालिग युवती का बयान दर्ज करवाते हुए मेडिकल करवाया गया है. साथ ही उसको बाल सुधार गृह चतरा भेजा जा रहा है.