---Advertisement---

महुआडांड़: भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, एक वृक्ष मां के नाम लगाने का लिया संकल्प

On: June 29, 2024 5:14 AM
---Advertisement---

महुआडांड़ (लातेहार): जन उपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से सक्रिय नजर आ रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा कार्यालय महुआडांड़ में मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद एवं जिला कार्य समिति सदस्य भुवनेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में आगामी 4 जुलाई को सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने मां के नाम से एक वृक्ष लगाने की बात कही गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में लोगों से भी एक-एक वृक्ष अपने मां के नाम पर  लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक के दौरान 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित मन की बात को लोगों तक पहुंचाने पर चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की समस्या पर कार्य करते हुए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। जिला कार्य समिति सदस्य भुवनेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम सभी के प्रयास से चतरा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है, उसी प्रकार आने वाले विधानसभा की तैयारी इससे भी बेहतर ढंग से करना है। जिससे मनिका विधानसभा जीत कर राज्य में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और हमारे प्रदेश का विकास हो।

बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, भाजपा कार्यकर्ता आनंद किशोर नाथ शाह, प्रशांत सिंह, मोहन यादव, सुनील कुमार जायसवाल, देवनारायण प्रसाद, प्रदीप नाथ शाह, बद्री प्रसाद, कपिल देव सिंह,एस टी मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बूथ अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, परधेनु टोप्पो, विमला देवी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now