महुआडांड़ (लातेहार): शनिवार को प्रखंड मुख्यालय छोड़कर प्रखंड अंतर्गत सभी गांवों में स्थित पूजा पंडाल पर पूर्णाहुति के बाद पूजा समिति के सदस्यों एवं सनातनी धर्मावलंबियों ने मां भगवती की प्रतिमाओं के साथ नगर भ्रमण करते हुए विसर्जन जुलूस निकाला गया।
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोकगीत एवं पुरानी परंपरा कायम है जिसकी झलक प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी दिखाई पड़ती है। जहां न ही डीजे का शोरगुल है और ना तो फिल्मी गानों पर बेहूदा डांस। गांव के महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चे सभी लोकगीत गाते हुए भजन कीर्तन एवं हाथ में ध्वजा लिए मां दुर्गा की प्रतिमा के पीछे जयकारा लगाते विसर्जन के लिए निकले। इनके लोकगीत में मां दुर्गे की विदाई का दुख और आंखों में नमी थी। सभी पूजा पंडाल शाम होने तक अपने-अपने गांव के नजदीकी तालाब व नदियों में पहुंचकर ब्राह्मणों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ करने के पश्चात शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्र की पूजा संपन्न कराया।