संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता
महुआडांड़ (लातेहार) : मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने विधायक मद से 14 लाख रुपये की लागत से चार जनोपयोगी योजना तथा तीन करोड़ चौदह लाख की लागत से ग्रा. वि. वि.(ग्रा. का. मा.) कार्य प्रमंडल लातेहार, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद अन्तर्गत बोहटा से खपरतल्ला होते हुए बरदौनी तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य की आधारशिला शनिवार को रखी। श्री रामचंद्र सिंह ने इस दौरान विधायक योजनामद से महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम हामी चर्च में चबूतरा निर्माण, सुग्गी में चर्च के सामने स्थित आखरा में पीसीसी निर्माण, केनाटोली आखरा में पीसीसी निर्माण तथा ग्राम चटकपुर में देवी मंडप से सिबरू बड़ाईक के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य समेत कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं इस मौक़े पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रखंड में हमेशा मुश्किल कार्यों को कराया हैं। ओरसा पथ की तरह ही उन्होंने अपने विधायक कोटा से प्रखंड में सर्वप्रथम बिजली लाने का कार्य किया था। हमारा प्रयास है कि जमीनी स्तर पर विकास का कार्य किया जाए ताकि विकास का सीधा लाभ जनता को मिल सकें। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. इफ्तेखार अहमद, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उपप्रमुख अभय मिंज, रामनरेश ठाकुर, संवेदक मनीष सिंह, मो. असीम जफर, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमीर सोहेल, मो. रानु खान, मो. तनवीर उर्फ रिन्कु, समाजसेवी सुभाष प्रसाद, नुरूल अंसारी, मुखिया रेणुका टोप्पो, उषा खलखो, उपमुखिया राजेश कुजूर आदि मौजूद थे।