---Advertisement---

पलामू: झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद थी वजह

On: October 18, 2025 9:35 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र उर्फ मुन्ना सिन्हा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी अरुण ठाकुर उर्फ डोमन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और लगातार पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा था। कई दिनों तक उसकी तलाश में पुलिस की टीमें अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थीं। अंततः शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि जीतेंद्र सिन्हा की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई थी। घटना के दिन वे अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे, तभी अचानक आरोपी अरुण ठाकुर वहां पहुंचा और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जीतेंद्र सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस सनसनीखेज घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। अब आरोपी की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों और JMM कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में शामिल अन्य लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now