---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना: दिसंबर माह की किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे पैसे

On: December 25, 2025 3:00 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य के अधिकांश जिलों में नवंबर माह की किस्त जिला स्तर से लाभुकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है। योजना के तहत प्रति लाभुक 2500 रुपये की राशि आधार सीडिंग के माध्यम से भेजी गई है, जिससे हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्यादातर जिलों में नवंबर माह की किस्त का भुगतान पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष जिलों में भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब लाभुकों को सिर्फ दिसंबर माह की किस्त का इंतजार है, जिसे लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है।


फरवरी 2026 तक उपलब्ध है राशि


सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक विजय कुमार ने बताया कि योजना के लिए फरवरी 2026 तक की राशि पहले से ही उपलब्ध है। ऐसे में किस्त जारी करने में किसी तरह की वित्तीय या प्रशासनिक अड़चन नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी लाभुकों को समय पर राशि मिले, इसके लिए विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।


त्योहारों को देखते हुए किस्तों का शेड्यूल


निदेशक विजय कुमार के अनुसार, क्रिसमस पर्व को ध्यान में रखते हुए नवंबर माह की किस्त दिसंबर में जारी की जा रही है, ताकि लाभुक परिवार त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें। वहीं, दिसंबर माह की किस्त जनवरी 2026 में जारी करने की योजना बनाई गई है। यह किस्त सोहराय और टुसू पर्व के अवसर पर दी जाएगी, जिससे ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के परिवारों को विशेष राहत मिलेगी।


महिलाओं को आर्थिक संबल देने की पहल


मंईयां सम्मान योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। हर महीने मिलने वाली सहायता राशि से महिलाएं घरेलू जरूरतों के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और त्योहारों से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा कर पा रही हैं।
सरकार का कहना है कि आने वाले महीनों में भी योजना का लाभ बिना रुकावट जारी रहेगा, ताकि जरूरतमंद महिलाओं को निरंतर आर्थिक सहयोग मिलता रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now