---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना: 15 जनवरी से लाभुकों के आधार नंबर से लिंक अकाउंट में ही जाएगी राशि, जानें डिटेल्स

On: January 6, 2025 6:59 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अब 15 जनवरी से केवल आधार से लिंक बैंक अकाउंट में ही राशि भेजी जाएगी। राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि जिन लाभुकों के बैंक अकाउंट अब तक उनके आधार नंबर से लिंक नहीं हुए हैं, वे 15 जनवरी से पहले हर हाल में यह प्रक्रिया पूरी कर लें। जानकारी के अनुसार 15 जनवरी से लाभुको के खाते में छठी किस्त भेजी जाएगी। लेकिन जिस लाभुक का खाता उनके आधार नंबर से लिंक नहीं होगा उन्हें यह राशि नही दी जाएगी। ऐसे में लाभुकों को बैंक और पोस्ट ऑफ़िस के खातों को आधार नंबर से लिंक करवाना ज़रूरी है। हालांकि अभी जिन लाभुकों का खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है, उनके खाते में भी योजना की राशि भेजी जा रही है। लेकिन अब बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त के लिए सभी को निर्देश दिया जा रहा है कि अगर 15 जनवरी से पहले खाते से आधार नंबर लिंक नहीं होगा तो आपको राशि नहीं मिलेगी।

अकाउंट ऐसे करवाएं आधार नंबर से लिंक

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर जाएं। कंज्यूमर विकल्प पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा, दाईं ओर भारत सरकार सीडिंग इनेबलर ऑप्शन दिखेगा, इसके बाद मैपड स्टेटस पर क्लिक करें। इसमें आधार नंबर भरने का विकल्प मिलेगा। उसे भरने के बाद डीबीटी स्टेटस आ जाएगा। बैंक से संबंधित सभी विवरण दिखेगा। लाभुक बैंक व पोस्ट ऑफिस जाकर अकाउंट आधार नंबर से लिंक करवा सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now