---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना पोर्टल शुरू, महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपए

On: January 20, 2025 5:33 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल फिर से काम करने लगा है। मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए इसी सप्ताह लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। योजना की राशि आवेदन के अंतिम सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर दी जायेगी। आवेदन के सत्यापन का कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है। महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए की किस्त ट्रांसफर करने से पहले जितने आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी, उन सभी लाभुकों को इस माह राशि दे दी जायेगी। वैसे लाभुक, जिन्हें पहले मंईयां सम्मान के पैसे मिले थे, लेकिन सत्यापन के दौरान उनके द्वारा गलत जानकारी देकर राशि लेने की बात सामने आयी है, उन्हें अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा। मंईयां सम्मान योजना के लिए अब तक 67 लाख 84 हजार से अधिक आवेदन जमा हुए हैं। इनमें से 58 लाख 09 हजार लाभुकों के आवेदन का सत्यापन हो गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now