---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना का बढ़ने वाला है पैसा, हेमंत सरकार उठाने जा रही है ये कदम

On: October 14, 2024 5:45 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क :– राज्य की हेमंत सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़कर हर माह 2500 रुपये करने की तैयारी में है. सोमवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

महिलाओं को हर साल मिलेंगे 30 हजार रुपये

कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही मंईयां सम्मान योजना के तहत निबंधित 53 लाख महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये मिलने लगेंगे. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार पांचवीं किस्त के रूप में दिसंबर में उक्त राशि दे सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि छठ पर चौथी किस्त की राशि जारी की जायेगी. पांचवीं किस्त की राशि दिसंबर में संभावित है.

बीजेपी की गोगो दीदी योजना को काटने के लिए किये 2500 रुपये

मालूम हो कि भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपये देने की बात कही है. इसके जवाब में झामुमो ने झामुमो सम्मान योजना चलाने और प्रतिमाह 2500 रुपये देने की बात कही है. इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिख कर झामुमो ने भाजपा की तरह ही झामुमो सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अनुमति मांगी थी.

पार्टी ने सरकार से मांग की है : पांडेय

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि पार्टी ने राज्य सरकार से मांग की है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया जाये. उम्मीद

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now