---Advertisement---

मझिआंव: एसबीआई के नीचे से पाॅकेटमारी करते रंगेहाथ पकड़ाया, गिरफ्तार

On: April 2, 2025 3:25 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): भारतीय स्टेट बैंक के नीचे एटीएम के पास से पाॅकेटमारी करते एक बुजुर्ग व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पाकेटमार की पहचान पलामू जिला के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भूसाही गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय हरिहर चौधरी के रूप में किया गया.


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रानीतालि निवासी मुंशी चौधरी स्टेट बैंक से पैसा निकालने आये थे. जब मुंशी चौधरी पैसा निकाल कर अपने पैकेट में रखे तथा कुछ देर के बाद मुंशी चौधरी एसबीआई एटीएम के पास पासबुक प्रिंट करने के लिए आये तो हरिहर चौधरी पिता खेदन चौधरी ग्राम भुसाहि के द्वारा मुंशी चौधरी के पैकेट से पैसा निकाला गया,जिसे आस पास के लोग देख लिए.हो हल्ला करने पर वह भागने लगा, जिसके बाद आस पास के लोगों के साथ सीएसपी संचालक तेजवंत कुमार दुबे के द्वारा पकड़ लिया गया.

वहीं लोगों के द्वारा नाम पता पूछा गया तो उस बुजुर्ग में पहले अपना नाम उपेंद्र सिंह ग्राम बंजारी बताया.वहीं कुछ लोगों ने बताया कि यह बुजुर्ग पहले भी यहां पाकेटमारी करने का काम किया था.पकड़ने के बाद लोगों ने उसे लिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को सौप दिया गया.

वही इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.इसे थाना कांड संख्या 41/25 के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज करते हुए हरिहर चौधरी को जेल भेजा गया.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now