---Advertisement---

मझिआंव: सीओ एवं बीडीओ ने निर्वाचन से संबंधित बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

On: July 12, 2024 1:50 PM
---Advertisement---

गढ़वा (मझिआंव): मझिआंव प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ निर्वाचन से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी शंभू राम द्वारा की गई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत भी उपस्थित रहे. इसमें सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को सख्त निर्देश दिया गया की विशेष मतदाता पूर्ण निरीक्षण अभियान के तहत ससमय कार्य को पूरा करना है.

साथ ही विशेष जानकारी देते हुए बीपीआरओ परमानंद प्रसाद द्वारा कहा गया कि एस एस आर के साथ-साथ प्रपत्र 6, 7 एवं 8 (नाम जोड़ना, नाम हटाना एवं प्रविष्टि में सुधार) पर काम करना है. इसके साथ-साथ बीएलओ को रजिस्टर मेंटेन करते हुए आधार कार्ड संग्रह कर ऑनलाइन करने का निर्देश दिए गया. बैठक में मतदाता सूची को लेकर कई तरह की जानकारी बीएलओ को दिया गया. इस दौरान पंचायत सचिव सह जनसेवक प्रशांत कुमार मिश्रा,राजस्व कर्मी शैलेश कुमार सहित बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now