मझिआंव (गढ़वा): युवा समाजसेवी सह भाजपा नेता मारुति नंदन सोनी ने रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के काली मंदिर परिसर में आम एवं पीपल का एक- एक पौधा लगाया।
उन्होंने पौधा लगाने के उपरांत बताया कि हम सभी को अपने अपने जन्म दिन,अपने बाल बच्चों के जन्म दिन के शुभ अवसर पर कम-से -कम एक- एक पौधा लगाना चाहिए। अगर प्रत्येक व्यक्ति यह ठान लें तो पर्यावरण कभी भी दूषित नहीं होगा ,बल्कि शुद्ध हवा मिलेगी। सभी से आग्रह किया कि आप सभी इसपर पहल करते हुए पौधा लगायें तथा उसका तब तक सुरक्षा करें जब तक कि वह लगाया हुआ पौधा बड़ा नहीं हो जाए। उससे पर्यावरण से शुद्ध हवा मिल सके और हम सभी का जीवन सुखी एवं निरोगी काया बन सकें।
इस मौके पर भाजपा नेता भगवान दत्त तिवारी ,धनंजय सिंह, अशोक शाह, संजय जयसवाल, अवधेश सोनी, प्रेम चंद्रवंशी,लल्लू साव, पप्पू ठाकुर, कामेश्वर साव उपस्थित थे।