---Advertisement---

मझिआंव: पांच घंटे बाद आवागमन के लिए खुला कोयल नदी का पुल

On: August 4, 2024 1:46 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): शनिवार को झमाझम बारिश की वजह से कोयल नदी में जलस्तर काफी बढ़ जाने के कारण से निचले हिस्से में स्थित तटीय इलाकों में पानी भर गया था। तो वहीं पलामू एवम गढ़वा को जोड़ने वाली पुल पर कंपन होने की संभावना जताई गई थी, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन प्रशासन थाना प्रभारी आकाश कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी अंचलाधिकारी शंभू राम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत के द्वारा पुल का निरीक्षण कर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे, जिसको लेकर पलामू, गढ़वा को जोड़ने वाली कोयल नदी पर निर्मित पुल पर हो रहे कम्पन को देखते हुए किसी संभावित खतरे को देखते हुए दोपहर दो बजे ट्रैक्टर को पुल पर आड़े तिरछे खड़ा कर बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया गया था।

ततपश्चात शाम सात बजे यानी पांच घंटे बाद आवागमन के लिए खोल दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि कोयल नदी में जल स्तर कम होने के बाद शनिवार को शाम सात बजे ही खोल दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन ने कहा कि यह आवागमन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पुल है और बैरिकेटिंग लगाने के बाद उंटारी रोड रेलवे स्टेशन उतरकर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now