मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के समीप राधा कृष्ण वॉलीबॉल ओपन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मझिआंव एवम गढ़वा के बीच तीन सेट का खेला गया।

जिसमें मझिआंव ने पहले ही सेट से गढ़वा की टीम पर हावी रही, कड़ी टक्कर में मझिआंव की टीम ने गढ़वा को पहले सेट में मात दिया। वहीं दूसरे सेट के प्रारंभ से ही मझिआंव की टीम ने पॉइंट से बढ़त बनाए रखा। अंतत दोनों सेट को लगातार मझिआंव की टीम जीत लिया। लगातार दोनों सेट जीतने पर मझिआंव टीम को मैच निर्णायक के द्वारा दो जीरो से जीत घोषित कर दिया गया।
