---Advertisement---

मझिआंव: विवाहिता ने अपनी मां समेत 11 लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी

On: February 13, 2025 3:41 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव निवासी दीपा कुमारी (पति अभय कुमार पासवान) द्वारा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को आवेदन देकर अपने एकलौते भाई अविनाश कुमार,माता मीना देवी (पति दिलीप पासवान)एवं चाचा शैलेश कुमार सहित 11 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह 12 फरवरी को कोर्ट में केस के तारीख पर जा रही थी. इसके बाद रास्ते में उन लोगों ने पहले रोक कर धमकी दिया और कहा कि केस उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद 13 फरवरी को उक्त सभी लोग मेरे घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. इस दौरान भाई अविनाश कुमार एवं बहन कविता कुमारी ने मेरे बच्चे को उठाकर पटक दिया इसके बाद वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गया था और मेरे साथ भी मारपीट की गई.


शादी के बाद से ही परेशान किया जा रहा


इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दीपा कुमारी के पति अभय कुमार पासवान ने बताया कि वह 17 मई 2023 को अपनी पत्नी दीपा कुमारी को भागकर पलामू के हैदर नगर मंदिर में शादी किया था.इसके बाद से ही उसे बराबर परेशान किया जा रहा है.इससे तंग आकर उन्होंने गढ़वा न्यायालय का शरण लिया था. उसने बताया कि शादी के बाद उनके भय से मैं डेढ़ साल अपने घर नहीं आया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के पहल पर मैं अपने घर पर रह रहा हूं.लेकिन वे लोग बराबर ही मेरे साथ मारपीट करते एवं परेशान करते रह रहे हैं. उसने बताया कि 12 फरवरी को कैसे की तारीख थी और दीपा के मायके वाले कैसे उठाने का दबाव बना रहे हैं और कैसे नहीं उठाने पर मारपीट करते रह रहे हैं. अभी भी उन लोगों से कभी भी खतरा हो सकता है. अभय कुमार ने बताया कि दीपा के पिता दिलीप पासवान पलामू जिला के हरिहरपुर थाने में ड्राइवर हैं और वह कहते हैं कि मैं अपना ड्यूटी करता रहूंगा और अपने रिश्तेदारों से मारपीट एवं परेशान करवाता रहूंगा .इसके बाद से मैं हमेशा भयभीत रहा करता हूं.


इधर दीपा कुमारी की माता मीना देवी द्वारा भी थाना में आवेदन देकर अभय पासवान उसके पिता रामप्रवेश राम एवं भाई देव कुमार सहित चार लोगों पर धमकी देने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. और कहा गया है कि वह 13 फरवरी को फाइलेरिया की दवा वितरण करने के लिए घर से जा रही थी कि रास्ते में इन लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया एवं मारपीट किया. पुलिस मामले की छानबीन क्या कर रही है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now