मझिआंव: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मोरबे गांव निवासी नरेश प्रसाद सिंह शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन अपने पूरे परिवार के साथ भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए। वे परिवार और समर्थकों संग कोयल नदी स्थित पानी टंकी घाट पहुंचे, जहां पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया। इसके बाद सभी श्रद्धालु कलश लेकर विधायक के आवास स्थित पूजा स्थल पहुंचे, जहां कलशों की स्थापना की गई।

इस अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई और जगज्जननी मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री, गौरी-गणेश एवं नवग्रह की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इसके पश्चात विधायक अपने गांव में आयोजित दुर्गा पूजा की कलश यात्रा में भी सम्मिलित हुए।
विधायक ने कहा कि वे मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं कि विधानसभा क्षेत्र की जनता पर मां की कृपा बनी रहे और सभी को उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन प्राप्त हो।













