---Advertisement---

मझिआंव: पंचायत सचिव पर अबुआ आवास में रिश्वत लेने का आरोप

On: February 13, 2025 3:04 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): अबुआ आवास में रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोदरा पंचायत के ग्राम हरिगंवा के निवासी उपेंद्र सिंह की पत्नी सोनी देवी ने अबुआ आवास योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।


पंचायत सचिव अविनाश राज पर महिला ने आरोप लगाया है कि आवास का आवेदन स्वीकृत करने के लिए 25 हजार रूपए की मांग की गई थी। महिला का कहना है कि मैंने कर्ज़ लेकर 5 हजार रूपए दिए थे जिसके बाद आवास स्वीकृत किया गया था। लेकिन पंचायत सचिव द्वारा 20 हजार रूपए और मांगा गया। मैंने असमर्थता जताई इसके बाद मेरा आवास रद्द कर दिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि हमारे गांव में ही पक्का मकान वाले को आवास का लाभ दिया गया है। महिला ने कहा, मैं बच्चों के साथ मजदूरी करती हूं मुझे आवास नही मिला है। पंचायत सचिव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आवास रद्द करने का निर्णय जिला स्तर से लिया गया है। क्योंकि रिपोर्ट में पक्का मकान पाया गया था। बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिव द्वारा पैसा मांगा गया था तो तुरंत इसकी जानकारी दी जानी चाहिए थी। बीडीओ ने भरोसा दिलाया कि जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी। जांच के बाद पंचायत सचिव पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोनी देवी ने कहा कि मुझे प्रखंड से न्याय नहीं मिला तो उपायुक्त के पास फरियाद लेकर जाऊंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now