---Advertisement---

मझिआंव: आदिवासी बहनों ने रक्षाबंधन पर सीओ प्रमोद कुमार को बांधी राखी, आंखों से छलके आंसू

On: August 9, 2025 5:36 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम जाहरसराय के पहाड़ी तलहटी स्थित परेहिया टोला में विश्व आदिवासी दिवस एवं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने आदिम जनजाति की बहनों के साथ भावुक पल साझा कर भाई-बहन के अटूट रिश्ते की मिसाल पेश की।


इस अवसर पर दर्जनों आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक रक्षाबंधन गीतों के बीच सीओ प्रमोद कुमार की कलाई पर राखी बांधी। राखी बांधते समय महिलाओं की आंखों में खुशी और गर्व की चमक थी, वहीं सीओ साहब भी भावुक होकर भाई-बहन के प्रेम को जन्म-जन्मांतर तक निभाने का वादा करते हुए झर-झर आंसू बहा बैठे। बहनों ने उन्हें ढांढस बंधाया और भाई के रूप में अपनापन जताया।


ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस और श्रावण पूर्णिमा के पावन पर्व पर किसी अंचलाधिकारी ने आदिवासी बहनों के बीच जाकर राखी बंधवाई। कार्यक्रम के अंत में सीओ प्रमोद कुमार ने बहनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। लौटते समय भावुक माहौल तब और गहरा गया, जब एक बहन उनके वाहन के आगे खड़ी होकर रो पड़ी। इस दृश्य ने वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम कर दीं।

अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार का यह कदम न केवल भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता को दर्शाता है, बल्कि आदिवासी समाज के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बन गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now