---Advertisement---

मझिआंव: दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत, चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल

On: October 5, 2025 6:36 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत अंतर्गत गोगया गांव के पास रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। आमने-सामने हुई दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार रवि (34 वर्ष, पिता- हरिशंकर राम) और उनका भतीजा सुदामा कुमार रवि (26 वर्ष, पिता- बिरझू राम), दोनों निवासी ग्राम- भागोडीह, थाना- मझिआंव, किसी निजी कार्य से गढ़वा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विंडांडा (BDC) शिवकुमार सिंह के घर के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूसरी मोटरसाइकिल पर सोनपुरवा निवासी अमीर खान, प्रदीप चंद्रवंशी और एक अन्य युवक सवार थे। हादसे के तुरंत बाद अमीर खान और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने मझिआंव थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now