---Advertisement---

मझिआंव: मवेशी तस्करी का पर्दाफाश, पिकअप में ले जा रहे थे 7 गोवंश; दो गिरफ्तार

On: June 15, 2025 11:54 AM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के मझिआंव थाना अंतर्गत रात्रि गश्ती के क्रम में  मझिआंव थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 तपेश कुमार सह सशस्त्र बलों के द्वारा बुढ़ीखांड नामक स्थान पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, उसी क्रम में एक सफेद रंग का पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर-BR26K7787) में गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से लाद कर ले जाया जा रहा था। उक्त वाहन की तलाशी में पाया गया कि सभी पशुओं का बेरहमी से मुंह बांधा हुआ है।

इस घटना में शामिल अभियुक्त 1. गौतम कुमार(वाहन चालक), उम्र करीब-26 वर्ष, पिता-बसंत पासवान, ग्राम-बुढ़ीखांड 2. शबील खान, उम्र करीब-65 वर्ष, पिता-स्व0 नसरुद्दीन खान, ग्राम-अधौरा, दोनों थाना-मझिआंव, जिला-गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये 07 पशुओं को औरंगाबाद स्थित बूचड़खाना ले जा रहे थे। एक अन्य अभियुक्त 3. पप्पू अंसारी, पिता-हनीफ अंसारी, सा0+थाना बारुण, जिला-औरंगाबाद(बिहार) रात्रि अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

इस दौरान काला रंग का 01 गाय, मोहकल रंग का 02 गाय, सोकन रंग का 02 बैल, सफेद रंग का 02 गाय (कुल 07) गोवंशीय पशु, उजला रंग का पिकअप वाहन को विधिवत घटनास्थल पर ही जप्त किया गया। इस संबंध में मझिआंव थाना कांड संख्या 91/25 दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now