ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिले के मझिआंव थाना अंतर्गत रात्रि गश्ती के क्रम में  मझिआंव थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 तपेश कुमार सह सशस्त्र बलों के द्वारा बुढ़ीखांड नामक स्थान पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, उसी क्रम में एक सफेद रंग का पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर-BR26K7787) में गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से लाद कर ले जाया जा रहा था। उक्त वाहन की तलाशी में पाया गया कि सभी पशुओं का बेरहमी से मुंह बांधा हुआ है।

इस घटना में शामिल अभियुक्त 1. गौतम कुमार(वाहन चालक), उम्र करीब-26 वर्ष, पिता-बसंत पासवान, ग्राम-बुढ़ीखांड 2. शबील खान, उम्र करीब-65 वर्ष, पिता-स्व0 नसरुद्दीन खान, ग्राम-अधौरा, दोनों थाना-मझिआंव, जिला-गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये 07 पशुओं को औरंगाबाद स्थित बूचड़खाना ले जा रहे थे। एक अन्य अभियुक्त 3. पप्पू अंसारी, पिता-हनीफ अंसारी, सा0+थाना बारुण, जिला-औरंगाबाद(बिहार) रात्रि अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

इस दौरान काला रंग का 01 गाय, मोहकल रंग का 02 गाय, सोकन रंग का 02 बैल, सफेद रंग का 02 गाय (कुल 07) गोवंशीय पशु, उजला रंग का पिकअप वाहन को विधिवत घटनास्थल पर ही जप्त किया गया। इस संबंध में मझिआंव थाना कांड संख्या 91/25 दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *