---Advertisement---

मझिआंव: दो अलग-अलग स्थानों से दो लोडेड पिस्टल और एक जिंदा गोली के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

On: October 4, 2024 2:43 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में देवी मंदिर के समीप भक्ति जागरण के दौरान हुए दो गुटों के बीच विवाद में पिस्टल से फायर किया गया, जिसमें मिस फायर होने के कारण सोनपुरवा निवासी अंबिका चौधरी के पुत्र रोहित चौधरी बाल- बाल बचा. जिसके बाद ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले को घेर लिया. लेकिन गोली चलाने वाले अंशु दुबे एवं एक अन्य युवक पिस्टल फेंककर फरार हो गए. इधर सूचना मिलने के बाद तत्काल  पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर जांच किया इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया. साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को गढ़वा जेल भेज दिया.

इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि गोपालपुर गांव निवासी अजीत दुबे के 21 वर्षीय पुत्र अंशु दुबे ने अपने दोस्तों के साथ सोनपुरवा गांव के सेमरा टोला निवासी रोहित चौधरी के साथ मारपीट किया था और हवा में पिस्तौल लहराया, तथा  लोडेड पिस्तौल रोहित के कनपटी में सट्टा का फायर किया परंतु मिस फायर होने के कारण वह बच गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई.उसके बाद क्षेत्र भ्रमण कर रहे थाना प्रभारी आकाश कुमार, एस आई संजय मुंडा मौके वारदात स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे।

वहीं पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही अंशु दुबे अपना लोडेड पिस्टल एवं मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. जिसे फेंका हुआ लोडेड पिस्तौल एवं उसकी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 15 एफ .एफ,0265 को जप्त कर थाना ले आया गया.तथा मझिआंव केस कांड संख्या 98/24 के तहत अंशु  पिता अजीत दुबे गोपालपुर निवासी पर नामजद तथा एक अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छापामारी में जुट गई. उक्त घटना लगभग 10:00 बजे की है.


वहीं दूसरी घटना के संबंध में पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि अंशु दुबे की जांच-पड़ताल और धर पकड़ में जुटी ही थी कि गुरुवार के रात्रि लगभग 12:30 बजे सोनपुरवा पंचायत के पूर्व मुखिया शकील अहमद खां के घर के समीप थाना प्रभारी आकाश कुमार एवं एस आई संजय कुमार मुंडा रोड पर जांच पड़ताल कर ही रहे थे कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे ,जिसे पुलिस वाहन को देख और मोटरसाइकिल रोकने का इशारा करते ही वे तिनों भागने लगे,जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया और पूछ -ताछ किया गया और तलाशी लिया गया. उस दौरान रोशन चौधरी उर्फ दरोगा पिता इंद्रदेव चौधरी के पास से लोडेड गोली के साथ पिस्टल बरामद हुआ, वहीं मनोज उरांव उर्फ मनु पिता मोहन उरांव के पास से जिंदा एक गोली 3 फिफ्टीन का बरामद हुआ दोनों सोनपुरवा के हराया टोला के निवासी हैं. वहीं तीसरा युवक करुई के भागोडीह निवासी सरयू राम के पुत्र बलवंत कुमार उर्फ ननका के पास कुछ नहीं पाया गया. जिसके बाद तीनों के पास से मोबाइल और काले रंग का मोटरसाइकिल जे एच 14 के 6097 जप्त करते हुए तिनों आरोपी को थाना लाया गया.


उसके बाद तीनों युवकों से गहनता से पूछताछ किया गया.वहीं शुक्रवार को थाना कांड संख्या 99 /24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी थाना प्रभारी आकाश कुमार,एस आई चंदन कुमार, एएसआई आलोक कुमार मौजूद थें.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें