मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरबे से विधानसभा क्षेत्र के युवा समाज सेवी सह बीएसपी नेता ने दो दर्जन से अधिक कांवरियों के जत्थे को बाबा धाम देवघर के लिए रवाना किया। इस दौरान समाज सेवी अभिमन्यु सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने सभी कांवरियों को बारी बारी से अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाई और बैंड बाजे के साथ रवाना किया।

इससे पहले कांवरिया मदन प्रसाद,महेंद्र प्रसाद, रोहित प्रजापति,संतोष मुरारी, विंध्याचल विश्वकर्मा, विजय साह, डब्लू बैठा, लक्ष्मण बैठा, अजय साह, अशोक साह, मनोज प्रसाद, पिंटू कुमार, सचिन, टहलू सहित सभी कांवरियों ने हनुमान मंदिर में माथा टेका और घर, गांव,क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ मांगते हुए बाबा धाम के प्रस्थान किए। वहीं सभी कांवरिया नताशा बैंड पार्टी के साथ झुमते नाचते हर हर महादेव बोल बम सहित अन्य उद्घोष के साथ गांव से पैदल चलकर बाबा धाम के लिए निकले।
