---Advertisement---

रांगामाटी सड़क पर बड़ा हादसा टला, हाईवा घर में घुसा, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य

On: November 27, 2025 9:25 PM
---Advertisement---

सिल्ली: रांगामाटी मुख्य सड़क पर मंगलवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाईवा अचानक सड़क किनारे स्थित बंता निवासी छूटनू प्रजापति के घर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घर की दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के समय घर के सभी सदस्य अंदर ही सो रहे थे, लेकिन सौभाग्य से किसी को चोट नहीं लगी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया कि फरार होने से पहले उसने वाहन की नंबर प्लेट को खुरचकर मिटाने की कोशिश की, जिससे पहचान छुपाई जा सके।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना तड़के करीब 2 बजे घटी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है।
घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now