ख़बर को शेयर करें।

धनबाद: इस वक्त झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में बड़ा हादसा हुआ है ꫰ मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से 2 लोगों की मौत हो गयी है ꫰ हालांकि स्थानीय लोग, 10-12 लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

मृतकों में एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के सियारकनाली निवासी यमुना राजवंशी (37) और केशरकूलर निवासी तापस दास (24) हैं ꫰ घटना के बाद आउटसोर्सिंग परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है ꫰ घटनास्थल से महज 100 मीटर दूर स्थित कोलियरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी तत्काल इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं ꫰

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *