हरियाणा:- धारूहेड़ा स्थित कंपनी में शनिवार शाम डस्ट कलेक्टर फटने से 100 से ज्यादा कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें से करीब 40 कर्मचारियों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। मौके पर दर्जनों एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। कई कर्मचारियों को भिवाड़ी व गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
#WATCH | Haryana: Visuals from Sir Shadi Lal Trauma Center, Rewari where the patients injured in the boiler explosion at a factory in Dharuhera, have been admitted.
धारूहेड़ा स्थित ऑटो पार्टस बनाने की ‘लाइफ लॉन्ग’ कंपनी में 900 के करीब कर्मचारी कार्यरत है। शाम को शिफ्ट चेंज होने के समय कंपनी में 250 से 300 कर्मचारी अंदर थे। शाम को जब कर्मचारी काम कर रहे थे तो अचानक डस्ट कलेक्टर फट गया, जिससे कंपनी में आग लग गई। कर्मचारियों के धमाके की चपेट में आने से शरीर से त्वचा ही गायब हो गई। घटनास्थल के आसपास कोई अस्पताल नहीं है, जिसके कारण घायलों को दूर-दराज के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।