---Advertisement---

हजारीबाग: दनुआ घाटी में हुआ बड़ा हादसा, 6 वाहनों की हुई टक्कर, हादसे में बच्ची की मौत, जाने पूरा मामला

On: September 8, 2024 3:33 PM
---Advertisement---

हजारीबाग :चौपारण थाना क्षेत्र की दनुआ घाटी में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 6 वाहनों की भिड़ंत हो गई। इसमें एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार चतरा जिले के तूलबुल से कुछ लोग एक ऑटो में सवार होकर सत्संग में शामिल होने के लिए बिहार के शोभ जा रहे थे। दनुआ घाटी में ऑटो को पीछे से एक अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो 30 फिट गहरी खाई में जा गिरी।

इस घटना से ऑटो में सवार एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद एक-एक करके कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें 11 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इनमें से 6 की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफर कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now