कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में बड़ा हादसा, छज्जा गिरा,कई मरीज दबे,मचा हड़कंप, राहत बचाव जारी
झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. इस अस्पताल के बी-ब्लॉक का छज्जा अचानक गिर गया. इस कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बी-ब्लॉक की जर्जर दीवार और छत का बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया. इससे हादसा हुआ है. पहले भी बी-ब्लॉक की जर्जर स्थित को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जर्जर भवनों की जांच कराकर और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए.
- Advertisement -