बेइरा: मध्य मोजाम्बिक के बेइरा बंदरगाह के पास हुए एक बड़े नौका हादसे में तीन भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। भारतीय उच्चायोग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक टैंकर जहाज के चालक दल के सदस्यों को स्थानांतरित करने के लिए लॉन्च बोट का उपयोग किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, लॉन्च बोट में 14 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे। यह नाव तट से थोड़ी दूरी पर समुद्र में पलट गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। राहत एवं बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अब तक तीन भारतीयों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि पांच सदस्य लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है।
भारतीय उच्चायोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बेइरा बंदरगाह के पास चालक दल के ट्रांसफर ऑपरेशन के दौरान एक लॉन्च बोट पलट गई, जिसमें 14 भारतीय नागरिक सवार थे। इस हादसे में कुछ को बचा लिया गया है, जबकि कुछ की दुर्भाग्यवश मौत हो गई है और कुछ अभी भी लापता हैं।”
बचाए गए पांच भारतीयों में से एक को बेइरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां भारतीय मिशन के अधिकारी ने जाकर उसका हालचाल लिया है। उच्चायोग ने बताया कि वह स्थानीय प्रशासन और बंदरगाह प्राधिकरण के साथ लगातार संपर्क में है और राहत कार्यों पर करीबी नजर रखे हुए है।
सोशल मीडिया पर भारतीय उच्चायोग ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “हम बेइरा बंदरगाह के पास हुए नौका हादसे में तीन भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। मिशन मृतकों के परिजनों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”
नाव के पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, समुद्र की तेज लहरें या तकनीकी खराबी इसकी वजह हो सकती है, हालांकि सटीक कारणों की जांच जारी है।













