---Advertisement---

सोनभद्र में बड़ा हादसा: पत्थर खदान का एक हिस्सा ढहा, 2 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे

On: November 15, 2025 8:14 PM
---Advertisement---

सोनभद्र (उ.प्र.): शनिवार को जिले के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में एक पत्थर की खदान में हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि यह जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित सभा स्थल से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस संवेदनशील क्षेत्र में कृष्णा माइनिंग वर्क्स की साइट पर कंप्रेसर मशीन से होल करने के दौरान अचानक पहाड़ का एक विशाल हिस्सा टूटकर ढह गया, जिससे वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। प्रशासन ने अब तक दो मजदूर की मौत की पुष्टि की है।

आदेश के बावजूद चल रहा था खनन कार्य

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी हुआ था। इसके बावजूद खदान में काम जारी रहा, और इसी बीच यह हादसा घटित हो गया। प्रशासन अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि आदेश के बावजूद खनन क्यों हुआ।

दो मजदूरों की मौत की पुष्टि, अन्य के फंसे होने की आशंका

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिला प्रशासन ने अब तक दो मजदूरों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है, जबकि कई मजदूरों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फंसे हुए लोगों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि खदान के भीतर कई मीटर तक मलबा जमा है।

राहत और बचाव अभियान तेज

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्थानीय राहत दल तेजी से मौके पर पहुंचे। ओबरा थाना क्षेत्र में चल रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है। इसके साथ ही NDRF और SDRF की टीमें भी मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं ताकि बचाव कार्य को गति मिल सके। अधिकारी लगातार राहत अभियान की निगरानी में लगे हुए हैं, जबकि आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग भी बचाव में सहयोग कर रहे हैं।

सुरक्षा घेरा बनाया गया, जांच शुरू

घटनास्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। डीएम ने बताया कि प्राथमिकता सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालना है। खदान संचालक द्वारा सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और खनन बंदी आदेश को नजरअंदाज़ किए जाने को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें