---Advertisement---

मझिआंव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 क्विंटल जावा महुआ किया गया नष्ट

On: November 18, 2025 10:12 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

मझिआंव: गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार को मझिआंव प्रखंड के रामपुर गांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए औचक छापेमारी की। दो माह पहले भी इस क्षेत्र में उन्हीं की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई हुई थी, जिसके बाद कुछ समय तक अवैध शराब निर्माण पूरी तरह बंद हो गया था। लेकिन हाल के दिनों में फिर से शिकायतें मिलने पर एसडीएम ने बिना किसी पूर्व सूचना के अभियान छेड़ दिया।

छापेमारी के दौरान एसडीएम को मौके पर धधकती हुई भट्ठी मिली, जिसमें अवैध शराब तैयार की जा रही थी। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों की मदद से भट्ठी को तत्काल ध्वस्त कराया। इसके बाद आसपास के झाड़ियों वाले क्षेत्र में सघन तलाशी लेने पर तीन अलग-अलग स्थानों पर ड्रमों में भरा लगभग 11 क्विंटल जावा महुआ (अर्धनिर्मित शराब) मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। शराब निर्माण में उपयोग हो रहे उपकरण और सामग्री भी जब्त कर विनष्ट किए गए।

छापेमारी की भनक लगते ही अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए। हालांकि, ग्रामीणों की निशानदेही पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों- प्रकाश पासवान, रामजीवन पासवान और अखिलेश पासवान की पहचान की गई है। एसडीएम ने बताया कि पूर्व में भी इन पर दो बार कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद फिर से अवैध शराब निर्माण में संलिप्त पाए जाने पर इन्हें आदतन अपराधी मानते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 129 के तहत गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे ये अवैध शराब के अड्डे न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती हैं बल्कि घरेलू हिंसा, परिवारिक कलह और सामाजिक विघटन की जड़ों में भी इसी तरह की अवैध गतिविधियाँ शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

एसडीएम ने उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि इस दिशा में लगातार सतर्क रहकर सख्त कार्रवाई करते रहें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें