संवाददाता – अमित दत्ता
अफीम फसल लगाने वाले में जनप्रतिनिधियों का नाम भी आया सामने, डीएसपी ने कहा जांच कर की जाएगी कारवाई
अब ड्रोन की मदद से अफीम फसल की होगी विनष्टिकरण: डीएसपी
बुंडू: अवैध अफीम फसल पर अनुमंडल पुलिस लगातार कारवाई कर विनष्टिकरण कर रही है वहीं अफीम फसल लगाने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जा रही है।

शनिवार को इसी क्रम में अफीम फसल में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में अवैध रूप से लगे अफीम की खेती के विरूद्ध छामेपारी की गई जहां गुप्त सूचना के अनुसार राहे थाना क्षेत्र के कोकरोडीह चांगोटोला में पुलिस फिल्मी अंदाज में जा पहुंची जहां पाया गया कि कुछ लोगों के द्वारा अफीम की खेती की गई है

साथ ही वे अपने-अपने अफीम के खेतों में पटवन के काम में लगे हुये हैं। जिसके बाद पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुये कोकरोडीह चांगोटोला के जंगल-झाड़ी के बीच अवस्थित अफीम के खेत को चारो दिशा से घेराबंदी करते हुये पटवन कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति जगन्नाथ महतो को पकड़ लिया और शेष लोग जंगल-झाड़ी का फायदा उठाते हुये भागने में सफल रहे।
