झारखंड वार्ता संवाददाता
पलामू: उंटारी रोड प्रखंड में बालू माफियाओं के दुस्साहसिक कृत्य के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीडीओ श्रवण कुमार भगत को रौंदने का प्रयास करने वाला ट्रैक्टर गढ़वा जिले के मंझिआंव थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया था।
पलामू पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से ही वाहन की पहचान और लोकेशन ट्रैक की जा रही थी। तकनीकी जांच और स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मंझिआंव इलाके में छापेमारी कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया। हालांकि, ट्रैक्टर मालिक और चालक घटना के बाद से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि सोमवार की देर रात बीडीओ श्रवण कुमार भगत ने उंटारी रोड थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि बालू लदे एक ट्रैक्टर के चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी को ओवरटेक कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। बीडीओ ने तत्काल इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया।
थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि बरामद ट्रैक्टर के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की जा रही है। बीडीओ से सत्यापन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी पदाधिकारी पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे संगठित बालू माफियाओं का गिरोह सक्रिय है, जो उंटारी रोड क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन में शामिल रहा है। इस घटना के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में बालू लदे वाहनों पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है।
पलामू: पुलिस को बड़ी सफलता, गढ़वा से बरामद हुआ बीडीओ पर हमले में इस्तेमाल ट्रैक्टर














