मुरी: –रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने सोमवार के दिन मुरी पोस्ट के इंस्पेक्टर इनचार्ज संजीव कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन सतर्क के तहत गैरकानूनी शराब बरामद किया।ऑपरेशन के दौरान 12 बोतलें बियर की एवं 19 बोतलें शराब की बरामद की गई,जिनकी कुल कीमत लगभग 15330 रुपए आंकी गई।रेलवे पुलिस के द्वारा तकरीबन संध्या 6 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर सघन चेकिंग चलाया गया उसी दरमियान चार व्यक्तियों को संदिग्ध तरीके से बैठे हुए देखा गया,जिनके पास पीट्टू बैग और झोले थे जो काफी भारी दिख रहे थे।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनलोगों ने अपना नाम अनिल कुमार,गोविंद कुमार,चंदन कुमार और राहुल कुमार सभी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाला बताया। तत्पश्चात बैग और झोले की जांच करने पर अलग अलग ब्रांड की अवैध शराब और बीयर बरामद हुआ।पुलिस द्वारा शराब से संबंधित वैध कागजात मांगा गया परंतु वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए,जिससे मौके पर ही आरपीएफ के अवर निरीक्षक बसंत मल्लिक और रवि शंकर ने मौजूद गवाहों के मौजूदगी में शराब को जप्त करते हुए चारों व्यक्तियों को उचित कार्रवाई हेतु आरपीएफ पोस्ट लाया तथा उनलोगों को आगे की कार्रवाई हेतु आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया गया।
मुरी में रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, 12 बोतल बियर और 19 बोतल शराब बरामद














