---Advertisement---

मुरी में रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, 12 बोतल बियर और 19 बोतल शराब बरामद

On: December 3, 2025 9:43 AM
---Advertisement---

मुरी: –रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने सोमवार के दिन मुरी पोस्ट के इंस्पेक्टर इनचार्ज संजीव कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन सतर्क के तहत गैरकानूनी शराब बरामद किया।ऑपरेशन के दौरान 12 बोतलें बियर की एवं 19 बोतलें शराब की बरामद की गई,जिनकी कुल कीमत लगभग 15330 रुपए आंकी गई।रेलवे पुलिस के द्वारा तकरीबन संध्या 6 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर सघन चेकिंग चलाया गया उसी दरमियान चार व्यक्तियों को संदिग्ध तरीके से बैठे हुए देखा गया,जिनके पास पीट्टू बैग और झोले थे जो काफी भारी दिख रहे थे।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनलोगों ने अपना नाम अनिल कुमार,गोविंद कुमार,चंदन कुमार और राहुल कुमार सभी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाला बताया। तत्पश्चात बैग और झोले की जांच करने पर अलग अलग ब्रांड की अवैध शराब और बीयर बरामद हुआ।पुलिस द्वारा शराब से संबंधित वैध कागजात मांगा गया परंतु वे कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए,जिससे मौके पर ही आरपीएफ के अवर निरीक्षक बसंत मल्लिक और रवि शंकर ने मौजूद गवाहों के मौजूदगी में शराब को जप्त करते हुए चारों व्यक्तियों को उचित कार्रवाई हेतु आरपीएफ पोस्ट लाया तथा उनलोगों को आगे की कार्रवाई हेतु आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया गया।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now