गढ़वा: जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई है। यह शराब राजस्थान के बीकानेर जिले से लोड होकर बिहार ले जाई जा रही थी। इस संयुक्त कार्रवाई को बिहार और झारखंड पुलिस की टीम ने अंजाम दिया।
मेराल थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ (प्रशिक्षु) चिरंजीवी मंडल ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गढ़वा के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार की तरफ भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया और संभावित मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई।
इसी क्रम में एनएच-39 के किनारे स्थित एक ढाबे पर संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कंटेनर चालक ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि ट्रक में चावल लोड है। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चालक टूट गया और उसने कंटेनर में शराब होने की बात स्वीकार कर ली।
कंटेनर की विधिवत जांच करने पर उसमें एक ही कंपनी की कुल 25,440 बोतल शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गणपत राम के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बाड़मेर जिले का निवासी बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करी से जुड़े नेटवर्क को लेकर कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
एसडीपीओ चिरंजीवी मंडल ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए संबंधित राज्यों की पुलिस से भी समन्वय किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस की इस सफलता को बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।
गढ़वा में बड़ी कार्रवाई: कंटेनर से एक करोड़ की शराब जब्त, राजस्थान से बिहार ले जाई जा रही थी खेप














