---Advertisement---

बलूचिस्तान में BLA का बड़ा हमला, 6 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

On: November 1, 2025 11:21 AM
---Advertisement---

BLA Attack Pakistani Army: अफगानिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर सहमति बनने के तुरंत बाद पाकिस्तान एक नई सुरक्षा चुनौती के सामने खड़ा हो गया है। बलूचिस्तान में उग्रवाद फिर सिर उठा रहा है। शुक्रवार देर शाम कलात जिले के मंगोचर क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया जिसमें दो कमांडो समेत 6 सैनिक मारे गए। मारे गए सैनिकों में नायक तारिक, सिपाही मुजम्मिल, सिपाही फराज, सिपाही आजम नवाज, लांस नायक शाहजहां और सिपाही अबशार शामिल हैं।

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक हमलावरों ने स्नाइपर और रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) का इस्तेमाल करते हुए सैन्य वाहनों को निशाना बनाया। हमले में सेना के दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अच्छी तरह तय रणनीति के तहत यह हमला किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से लगभग 50 मिनट तक भीषण गोलीबारी चली।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हमले के बाद पूरा इलाका सैन्य नियंत्रण में है और सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। आसपास के क्षेत्रों में व्यापक तलाशी और क्लीयरेंस अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और कई जगह सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

उग्रवाद की नई चुनौती

बलूचिस्तान में लंबे समय से सक्रिय BLA खुद को बलूच राष्ट्रवादी संगठन बताता है और प्रांत को पाकिस्तान से अलग करने की मांग करता है। उसका आरोप है कि बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन कर केंद्र सरकार यहां के लोगों की अनदेखी कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में BLA ने अपनी कार्रवाइयों में तेजी लाई है और खासतौर पर सुरक्षा बलों तथा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया है।

कलात क्षेत्र रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह वही इलाका है जहां पाकिस्तान अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर निर्भर है, लेकिन लगातार बढ़ते विद्रोह और सुरक्षा चुनौतियां इन योजनाओं को प्रभावित कर रही हैं।

हालिया हमलों की कड़ी

इस हमले से पहले भी BLA ने पाकिस्तान में कई हाई-प्रोफाइल हमले किए हैं। विश्लेषकों का कहना है कि मंगोचर में हुआ हमला इस बात का संकेत है कि संगठन अब और अधिक संगठित, तकनीकी रूप से सक्षम और रणनीतिक तौर पर तैयार हो चुका है।

पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के सामने यह एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है, खासकर तब जब सरकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दबाव से निपटने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और भी सैन्य अभियान तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

यह हमला पाकिस्तान के लिए संकेत है कि अफगान बॉर्डर पर तनाव कम होने के बावजूद बलूचिस्तान में अस्थिरता समाप्त होने से अब भी कोसों दूर है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now