---Advertisement---

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला, 5 सैनिकों की मौत; 11 घायल

On: October 20, 2025 7:17 PM
---Advertisement---

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक बार फिर आतंक का तांडव देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए भीषण हमला किया। इस हमले में कम से कम पांच अर्धसैनिक बल के जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 सुरक्षाकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हमला कोट लालू इलाके के पास हुआ, जहां सरकारी गैस कंपनी सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (SNGPL) की टीम को सुरक्षा देने के लिए जवान तैनात थे। अचानक घात लगाकर आए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीटीपी के आतंकी गैस पाइपलाइन परियोजना को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे। यह परियोजना प्रांत के लोगों को ऊर्जा, रोजगार और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शुरू की गई थी। घायल जवानों को इलाज के लिए डेरा इस्माइल खान स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी टीटीपी ने इसी प्रांत के ओरकजई जिले में एक बड़ा हमला किया था, जिसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर सहित 11 सैन्यकर्मी शहीद हुए थे। उस हमले के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव गहरा गया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के कई इलाकों में हवाई हमले किए थे।

खैबर पख्तूनख्वा में लगातार हो रहे इन आतंकी हमलों ने पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि टीटीपी फिर से सक्रिय हो रही है और देश के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now