---Advertisement---

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद दौरे को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

On: July 31, 2025 8:59 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

धनबाद: आगामी 1 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित धनबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। जिला ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, कई मुख्य मार्गों पर वाहनों के परिचालन और सड़क किनारे ठहराव पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

ये हैं प्रमुख ट्रैफिक बदलाव:

बसों का शहर में प्रवेश बंद


बरटांड बस स्टैंड और धनबाद रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी यात्री बसों का परिचालन बिनोद बिहारी चौक तक सीमित रहेगा। शहर के भीतरी इलाकों में 1 अगस्त को बसें नहीं चलेंगी।

भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक और मटकुरिया चेकपोस्ट से होकर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

सड़क किनारे ठहराव पूरी तरह वर्जित


किसान चौक से मैथन सीमावर्ती क्षेत्र तक किसी भी प्रकार के वाहन सड़क किनारे खड़े नहीं किए जा सकेंगे।
विशेष रूप से किसान चौक से ISM मुख्य द्वार तक –
निरंकारी चौक, प्रभातम मॉल, सिटी सेंटर, एसएसएसएलटी कॉलेज, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस केंद्र और ISM गेट तक सड़क पर किसी भी वाहन का ठहराव वर्जित रहेगा।

कई मार्गों पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा


किसान चौक से मेमको मोड़, सिटी सेंटर, लूबी स्कूल रोड, रणधीर वर्मा चौक, पुलिस केंद्र और ISM गेट से सरायढेला थाना मोड़ तक कारकेट (राष्ट्रपति काफिला) के गमन के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया जाएगा।

आमजन से अपील

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। यह व्यवस्था राष्ट्रपति की सुरक्षा और कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now