महुआडांड़: चिकनी कोना में रोड़ निर्माण कार्य में भारी अनियमितता, सांसद प्रतिनिधि ने जताई नाराजगी

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

लातेहार:- प्रखंड के ओरसा पंचायत के अंतर्गत चिकनी कोना ग्राम में ए. के. एण्ड आर. के. कंपनी के द्वारा रोड़ का घटिया निर्माण कराया जा रहा है। वही चिकनी कोना गांव के मजदूरों को छोड़कर बिहार से मजदूर लाकर कार्य कराया जा रहा है। जबकि काम के अभाव में इस क्षेत्र से मजदूरों का पलायन प्रखंड भर में सबसे अधिक होता है। इसे लेकर जब गांव के मजदूरों ने विरोध किया तो ठेकेदार के द्वारा उन्हे नक्सली बता कार्य में बाधा उत्पन्न करने के नाम पर फंसाने की धमकी दी जा रही है।


ग्रामीणों के आग्रह पर जिला परिषद सदस्य ने ठेकेदार को कार्य बंद करने को कहा

जिला परिषद सदस्य स्तेला नागेसिया को ग्रामीणों ने बुलाकर घटिया निर्माण एवं मजदूरी कार्य नही मिलने की शिकायत की। योजना स्थल पर पहुंचकर जिला परिषद ने ठेकेदार को कार्य बंद करने को कहा और संबंधित विभाग के जेई की उपस्थिति में रोड का कार्य करने को कहा। लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्य बंद नही किया गया है।

2021-22 की है योजना, अब तक पूर्ण नही

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत ग्रा. वि. वि.(ग्रा. का. मा.) कार्य प्रमंडल लातेहार के द्वारा मेढ़ारी से चिकनीकोना तक कुल लम्बाई 1.6 कि.मी. पीसीसी रोड एवं पुल का निर्माण करना है। इस कार्य को करने का आदेश संवेदक ए. के. एण्ड आर. के. कंपनी को दिया गया था। यह योजना वर्ष 2021-22 की योजना है। पर ठेकेदार के कार्य करने की गति इतनी धीमी है कि कार्य एग्रीमेंट किये हुए दो वर्ष होने को हैं परन्तु अभी तक रोड पूर्ण नही हो पाया है। ज्ञात हो कि कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथी अगस्त 2023 तक ही थी। अब तक पचास प्रतिशत कार्य भी नही किया जा सका है।

गांव के जय कुमार तुरी, सुरेश महतो, लालदीप महतो, सागर यादव, राजू उरांव आदि ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा अधूरे कार्य कर छोड़ दिए जाने से बरसात में हमारा ग्राम टापू में तब्दील हो जाता था। यह भी बताया कि जब मार्च का महिना आता है, तो ठेकेदार के द्वारा थोड़ा सा कार्य कर पैसा निकाल कार्य बंद कर दिया जाता है, कई मजदूरों की मजदूरी भी बकाया है।

क्या कहती है जिला परिषद सदस्य स्तेला नागेसिया सह सांसद प्रतिनिधि?


वहीं जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि स्तेला नागेसिया ने कहा कि हमने घटिया निर्माण कार्य को लेकर जब संवेदक से बात करना चाहा तो उन्होंने मुझे ही धमकी देकर संवेदक कहने लगा जहां जाना है जाइये पर काम किसी भी स्थिति में नहीं बंद होगा, सब जगह मैनेज है।

क्या कहते हैं वहां के वार्ड सदस्य?


वही चिकनी कोना के वार्ड सदस्य राजू तिर्की ने बताया कि हम गांव वाले जब भी इस काम का विरोध किये तो हम लोगों को माओवादी केस में फंसा देने की धमकी और थाना में एफआईआर कर जेल भेज देने बात संवेदक के द्वारा दी जाती है।

रोड निर्माण में लगे मजदूरों का क्या कहना है?


वही वहां रोड निर्माण में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि हम लोग इसी गांव के रहने वाले हैं और काम भी यहां कर रहे हैं। हम लोगों को कई महीनों से संवेदक के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है।

कितनी मिलती है मजदूरी?


वही मजदूरी दर पूछने पर मजदूरों ने बताया कि हम लोगों को मजदूरी दर दिनभर का 200 तो कभी ढाई सौ ही मिलता है।
वहीं जिला परिषद सदस्य संह सांसद प्रतिनिधि स्तेला नगेसिया के बुलाने पर चिकनी कोना कार्यस्थल पर जब (प्रेस ) मिडिया के लोग पहुँचे तो संवेदक के द्वारा प्रेस मिडिया के लोगों को भी झूठा केस कर फंसा देने की बात कही जा रही है।

वहीं, ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहां के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, अनुमंडल पदाधिकारी बिपीन कुमार दुबे एवं लातेहार डीसी से की है।

Satyam Jaiswal

कोडरमा-कोवाड़ रेलमार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल परिचालन बाधित

गिरिडीह: कोडरमा-कोवाड़ रेलखंड पर आज गुरूवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक मालगाड़ी…

31 minutes

पलामू: जंगली मशरूम खाने से 9 लोग बीमार, एक परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव में जंगली खुखड़ी (मशरूम) खाने से नौ लोग…

44 minutes

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं देवघर, राज्यपाल संतोष गंगवार एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया स्वागत

देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में रहेंगीं। उनका…

1 hour

चतरा: बेटे को जिंदा करने के लिए 7 घंटे की पूजा, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित पैनीकला गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना…

2 hours

गढ़वा: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पति पर जहर मिले बिस्किट खिलाकर हत्या का लगाया आरोप

गढ़वा: जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन…

2 hours

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को किया बरी

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…

5 hours