---Advertisement---

रूस के दागेस्तान में बड़ा आतंकी हमला, चर्च और पुलिस पर भीषण अटैक, 16 लोगों की मौत, 6 आतंकी ढेर

On: June 24, 2024 3:17 AM
---Advertisement---

माॅस्को: रूस के दागेस्तान प्रांत में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। आतंकियों ने यहूदियों के पूजा घर, एक पुलिस चौकी और एक चर्च पर ऑटोमेटिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल की ओर जा रही पुलिस टीम पर भी गोलियां चलाई गईं हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि इस अटैक में दागेस्तान प्रांत के मेयर के दो बेटे भी शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हमले में अबतक कम से कम 15 पुलिस अधिकारी और एक प्रीस्ट मारे गए हैं। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं इन हमलों में 25 लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना में 6 आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। ऐसी भी माना जा रहा है कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है। आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है।

दागेस्तान क्षेत्र के गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने 24 जून को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक वीडियो जारी किया और कहा कि ये दागेस्तान और पूरे देश के लिए त्रासदी का दिन है। क्षेत्र में 24, 25 और 26 जून को शोक दिवस घोषित किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now