माॅस्को: रूस के दागेस्तान प्रांत में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। आतंकियों ने यहूदियों के पूजा घर, एक पुलिस चौकी और एक चर्च पर ऑटोमेटिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल की ओर जा रही पुलिस टीम पर भी गोलियां चलाई गईं हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि इस अटैक में दागेस्तान प्रांत के मेयर के दो बेटे भी शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हमले में अबतक कम से कम 15 पुलिस अधिकारी और एक प्रीस्ट मारे गए हैं। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं इन हमलों में 25 लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना में 6 आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। ऐसी भी माना जा रहा है कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है। आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है।
दागेस्तान क्षेत्र के गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने 24 जून को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक वीडियो जारी किया और कहा कि ये दागेस्तान और पूरे देश के लिए त्रासदी का दिन है। क्षेत्र में 24, 25 और 26 जून को शोक दिवस घोषित किया गया है।