जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा आतंकी हमला, डाॅक्टर सहित 7 लोगों की मौत, 5 घायल

On: October 21, 2024 1:59 AM

---Advertisement---
जम्मू-कश्मीर: गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार की रात बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। भारतीय सेना के सर्च ऑपरेशन के बाद हथियारों से लैस आतंकवादी को मार गिराया गया। घटनास्थल से 1 एके राइफल, 2 एक मैगजीन, 57 एके राउंड, पिस्तौल, 3 पिस्तौल मैगजीन और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है। हमले में शामिल अन्य आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन दि रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।
मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं। मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें 2 अधिकारी वर्ग और 3 श्रमिक वर्ग के हैं। डॉक्टर की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है। आतंकी हमले में 6 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकी हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ। इस समय सभी कर्मचारी खाना खाने के लिये मेस में जमा हुए थे। शुरुआती जांच में पता चला कि जिन श्रमिकों पर हमला किया गया है, वे जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही निर्माण टीम का हिस्सा थे। जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है।
मृतकों के नाम: गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब), डॉ. शाहनवाज, अनिल कुमार शुक्ला, फहीम नजीर, शशि अबरोल, मोहम्मद हनीफ, कलीम
ये हुए घायल: इंदर यादव (35) वर्ष, निवासी बिहार (मजदूर), मोहन लाल उम्र (45), निवासी कठुआ (मजदूर), मुश्ताक अहमद लोन (25), निवासी प्रेंग, इश्फाक अहमद भट (30), निवासी सफापोरा, जगतार सिंह (36), निवासी कठुआ