---Advertisement---

रांची: YBN विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व

On: January 16, 2026 10:05 PM
---Advertisement---

रांची: राजउल्लातु, रांची स्थित वाईबीएन विश्वविद्यालय में 15 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति एवं लोहड़ी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री रामजी यादव एवं श्रीमती अंजू यादव, वाइस चांसलर प्रो. सत्यदेव पोद्दार तथा सीएमडी डॉ. अंकिता यादव ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन श्री रामजी यादव ने अग्नि प्रज्वलित कर लोहड़ी पर्व का विधिवत शुभारंभ किया।


कार्यक्रम के दौरान गिद्दा और भांगड़ा की मनमोहक प्रस्तुतियों पर सभी ने नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। साथ ही गुड़, तिलकुट, लाई आदि पारंपरिक व्यंजनों का वितरण किया गया। बच्चों और विद्यार्थियों ने पतंग उड़ाकर पर्व की खुशियाँ साझा कीं।


बीएड कॉलेज, मां कलावती नर्सिंग कॉलेज एवं होम्योपैथी विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय विश्वविद्यालय की सीएमडी डॉ. अंकिता यादव को जाता है, जिन्होंने आयोजन में सक्रिय रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


कार्यक्रम की सफलता में डीन आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज डॉ. सुष्मिता महापात्र, डॉ. आशा मिश्रा, डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. बलजीत सिंह, कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ. रचना कुमारी, डॉ. सुमन बंद्योपाध्याय, डॉ. संगीता गोप, दीपा एवं अंशुज सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now