जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र मकदमपुर मंगलवार की देर शाम दो पक्षों के पुराने विवाद और हिंसक झड़प के बाद अशांत हो गया है हालांकि पुलिस ने फिलहाल स्थिति को संभाल रखा है लेकिन लोग खौफ में हैं। किसी अनहोनी की आशंका से लोग डरे हुए हैं। इसका वजह यह बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में झड़प के कुछ देर बाद किसी असामाजिक तत्वों ने घर के पास खड़ी कार में आग लगा दी। इसके पहले उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। घटना सीसीटीवी में कैद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना को अंजाम देने वाला युवक भी कैमरे में नजर आ रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है.











