---Advertisement---

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

On: October 29, 2025 9:57 AM
---Advertisement---

पुलिस की तैनाती, फिलहाल स्थिति नियंत्रित

जमशेदपुर:परसुडीह थाना क्षेत्र मकदूमपुर दो नंबर बस्ती में दो पक्षों के पुराने विवाद में फिर से एक बार खूनी झड़प पत्थरबाजी भारी तोड़ फोड़ की खबर है। दोनों पक्षों की ओर से चार-पांच लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है।घटना में अरबाज हुसैन और उसे बचाने आये चचेरे भाई के भी घायल होने की खबर है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इधर हिंसक संघर्ष के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और लोगों में किसी बड़ी अन होने की आशंका कायम है। हालांकि पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस की तैनाती की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनो से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है पहले भी हिंसक संघर्ष दोनों पक्षों के बीच हो चुका है।मंगलवार देर शाम दो गुटों के बीच पुराने विवाद ने हिंसक उग्र रूप ले लिया।

झामुमो के केंद्रीय सदस्य मनव्वर हुसैन और अख्तर उर्फ चीकू के बीच पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए और क्षेत्र में मारपीट, पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई।

बता दें कि दुर्गा पूजा की नवमी और दशमी के दिन भी दोनों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस बल की तैनात करनी पड़ी थी।

बताया जाता है कि विवाद फिर से एक बार फिर तब शुरू हुआ जब मंगलवार को मनव्वर हुसैन और उनके बेटे पर हमला कर दिया गया। इसके बाद मनव्वर के समर्थक बड़ी संख्या में चीकू के घर पहुंच गए और वहां खिड़कियां, दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की। हमले में लगभग 50 हजार से एक लाख रुपए तक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। दोनों पक्षों के चार से पांच लोग घायल हुए हैं। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दूसरे पक्ष से अरबाज हुसैन ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा 28 अक्टूबर को शाम करीब पांच बजे वह अपने भाई अहतेशाम हुसैन के साथ कहीं जा रहा था। मो. शकील उर्फ प्याजु के घर के पास पहुंचने पर उनके लड़के ने गाड़ी रोकवाई और गालीगलौज की। वे दोनों किसी तरह बचकर वहां से भागे। कुछ देर बाद जावेद अली, सिकंदर, चीकू, अमजद, पप्पू, जावेद, अफजल, लारा, फरदीन,मो. शकील, सुजल, नौशाद, नामन, फैजू, नईम व अन्य लोग घर पर आए और जान मारने की नीयत से हमला कर दिया।

घटना में अरबाज हुसैन और उसे बचाने आया चचेरा भाई भी घायल हो गया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

सूचना मिलते ही परसुडीह थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकीर आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
देखें वीडियो

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका

नकली कफ सिरप,दवाओं के खिलाफ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री गंभीर,दी चेतावनी, बोले पकड़े जाने पर दुकान सील और जेल