भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। औराई थाना क्षेत्र के बारी गाँव में एक युवक ने अपनी ही भांजी की सगाई के दौरान उस पर तेजाब फेंक दिया। आरोपी युवक पीड़िता का सगा मामा है और पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
सगाई की रस्म बनी खौफनाक याद
शनिवार शाम गांव में 19 वर्षीय युवती की छेकाई (रोका) की रस्म हो रही थी। घर में खुशियों का माहौल था। इसी दौरान युवती का मामा मुकेश अचानक वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि मुकेश अपनी भांजी से एकतरफा प्यार करता था और उसकी शादी की बात से नाराज़ था। गुस्से में उसने कमरे की खिड़की से युवती के चेहरे और हाथ पर तेजाब फेंक दिया।
तेजाब पड़ते ही युवती चीख उठी और समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिवार ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को घर भेज दिया गया है।
आरोपी का एनकाउंटर और गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर टीम गठित की गई। आरोपी को सहसेपुर में रेलवे ट्रैक के पास घेर लिया गया। पुलिस को देखते ही मुकेश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी का इलाज पुलिस सुरक्षा में कराया जा रहा है और आगे की पूछताछ जारी है।
आरोपी की पुरानी करतूतें
जांच में पता चला है कि मुकेश शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। तीन महीने पहले भी उसने गाँव में अराजकता फैलाने जैसी हरकतें की थीं। उस समय ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की थी और उसने भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया था। लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी भांजी की जिंदगी तबाह करने जैसा यह जघन्य अपराध कर डाला।
पुलिस की सख्ती
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने तेजाब हमले और हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सगाई के दिन मामा ने भांजी पर फेंका तेजाब, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

